कुजू : कार और बाइक में टक्कर, दो की मौत
कुजू : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगावार गांव के समीप रविवार की दोपहर कार व बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार सुखलाल मांझी (32, सारूबेड़ा कुंदरिया निवासी) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि कार सवार घायल महिला नीलम देवी (55) की मौत रामगढ़ सदर अस्पताल में हो गया. […]
कुजू : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगावार गांव के समीप रविवार की दोपहर कार व बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार सुखलाल मांझी (32, सारूबेड़ा कुंदरिया निवासी) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि कार सवार घायल महिला नीलम देवी (55) की मौत रामगढ़ सदर अस्पताल में हो गया. वह डेहरी ऑन सोन की रहनेवाली थी.
उनके पति का नाम अयोध्या प्रसाद है . जानकारी के अनुसार, डेहरी निवासी नीलम कुमारी अपने पुत्र राजीव रंजन के साथ कार से रांची जा रही थी. इसी दौरान बोंगावार गांव के समीप बाइक से टक्कर हो गयी. बाइक सवार सुखलाल मांझी की मौत हो गयी. जबकि कार सवार नीलम कुमारी व उसका पुत्र राजीव रंजन घायल हो गये. सदर अस्पताल में नीलम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दी.