रिम्स में इलाज करा रहा कैदी हथकड़ी समेत फरार
रांची: चतरा जेल से इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया कैदी रामस्वार्थ भारती शुक्रवार की सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. वह चार माह से रिम्स में भरती था. उसे ऑपरेशन के बाद रिम्स के न्यूरो सजर्री वार्ड में भरती कराया गया था. उसकी सुरक्षा में एक हवलदार व एक को […]
रांची: चतरा जेल से इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया कैदी रामस्वार्थ भारती शुक्रवार की सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. वह चार माह से रिम्स में भरती था. उसे ऑपरेशन के बाद रिम्स के न्यूरो सजर्री वार्ड में भरती कराया गया था.
उसकी सुरक्षा में एक हवलदार व एक को तैनात किया गया है. उसके हाथ में हथकड़ी व रस्सी लगा हुआ था, लेकिन बेड में बांधा नहीं गया था. इस कारण वह हथकड़ी व रस्सी समेत भाग निकला. चतरा से आये सुरक्षाकर्मियों ने उसकी तलाश कई स्थानों पर तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला.
सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना बरियातू पुलिस को दी. बरियातू पुलिस ने वायरलेस से सभी स्थानों पर मैसेज प्रसारित किया. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. बरियातू थाना प्रभारी ने कहा कि यह पूर्ण रूप से लापरवाही का मामला है.