सीएम को दिखायेंगे काला झंडा
दुमका : स्थानीय बचाव संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को हुई. सीएम के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. तय किया गया कि कार्यक्रम के दौरान कल सीएम का पुतला दहन किया जायेगा तथा काला झंडा दिखा कर विरोध प्रकट किया जायेगा. अध्यक्ष सागेन मुमरू ने कहा कि संप की जनता ने पिता शिबू सोरेन व पुत्र […]
दुमका : स्थानीय बचाव संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को हुई. सीएम के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. तय किया गया कि कार्यक्रम के दौरान कल सीएम का पुतला दहन किया जायेगा तथा काला झंडा दिखा कर विरोध प्रकट किया जायेगा. अध्यक्ष सागेन मुमरू ने कहा कि संप की जनता ने पिता शिबू सोरेन व पुत्र हेमंत सोरेन को सम्मान दिया है,
लेकिन कुछ लोगों के कारण वे बिहारियों को झारखंड में बसाने के लिए अधिनियम बदलने की बात कर रहे हैं. बैठक में अभय आर्य हांसदा, दीपक कुमार हेंब्रम, नोवेल हांसदा, तोवियस मुमरू, अलोस हांसदा, महेंद्र मंडल, सरदार हेंब्रम, सिमोन सोरेन, लखीराम सोरेन आदि उपस्थित थे.