धालभूमगढ़ के पेट्रोल पंप में लूट
घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के तामकुपाल स्थित खेतान ऑटो मोबाइल इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से शनिवार की शाम दो बाइक पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को पिस्तौल और भुजाली का भय दिखा कर कमरे में बंद कर साढ़े तीन हजार रुपये, चार मोबाइल, एक डब्ल्यूएलएल फोन, […]
घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के तामकुपाल स्थित खेतान ऑटो मोबाइल इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से शनिवार की शाम दो बाइक पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को पिस्तौल और भुजाली का भय दिखा कर कमरे में बंद कर साढ़े तीन हजार रुपये, चार मोबाइल, एक डब्ल्यूएलएल फोन, चार मोबिल से भरे डिब्बे और ग्राहक की यामहा बाइक लूट कर फरार हो गये.
घटना की सूचना पाकर घाटशिला और धालभूमगढ़ पुलिस पेट्रोल पंप पहुंची और पेट्रोल पंप के मैनेजर सुबल सिन्हा तथा कर्मियों से पूछताछ कर जांच में जुट गयी है. घटना शाम सात बजे के आसपास की है.
कर्मियों ने बताया कि जैसे ही पेट्रोल पंप के मैनेजर सुबल सिन्हा कैस लेकर घर की ओर रवाना हुए, उसी समय दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी पंप पहुंचे और अपनी-अपनी बाइकों में फूल टंकी पेट्रोल भरवाया. पेट्रोल पंप में जयरामडीह के सबुआ हेंब्रम की यामहा मोटरसाइकिल संख्या बीआर 16 जे/1156 खड़ी थी. अपराधियों ने उसे अपने कब्जे में लिया और उसमें भी फूल टंकी पेट्रोल भराया.
इसके बाद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी सुभाष अग्रवाल, गोपाल मुंडा और चांद राय हेंब्रम को घसीटते हुए कमरे में ले गये और उनकी जेब से साढ़े तीन हजार रुपये और मोबाइल ले लिया. कर्मियों को कमरे में बंद करने के बाद अपराधी अपनी बाइकों के साथ ग्राहक की बाइक लेकर फरार हो गये. गोपाल मुंडा ने बताया कि अपराधियों ने कमरे में रखे एक-एक लीटर के चार मोबिल से भरे डिब्बे भी ले गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.