गैंग रेप पीड़िता को मिल रही केस उठाने की धमकी
एसपी से लगायी न्याय की गुहार जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव के चार लोगों को बनाया गया है आरोपित देवघर : गैंग रेप की पीड़िता ने एसपी के नाम आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में जिक्र है कि जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव के चार लोगों प्रदीप दास, राजेश दास, […]
एसपी से लगायी न्याय की गुहार
जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव के चार लोगों को बनाया गया है आरोपित
देवघर : गैंग रेप की पीड़िता ने एसपी के नाम आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में जिक्र है कि जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव के चार लोगों प्रदीप दास, राजेश दास, तारणी दास व अरुण कुमार दास ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसमें उनके पति का भी नाम घटना में शामिल है. सभी आरोपित केस उठाने के लिए दरवाजे पर आकर धमकी दे रहे हैं व जान से मारने की साजिश कर रहे हैं. पीड़िता ने पहले रेप का केस दर्ज कराया, इसके बाद दूसरा केस मारपीट करने व गाली-गलौज करने का जसीडीह थाना में दर्ज हुआ. जिसमें तारणी दास समेत आठ लोगों को नामजद किया. दोनों केस दर्ज होने के बाद भी आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं व तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं. जिससे वह दहशत में है. महिला ने पुलिस प्रशासन से आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.