पत्नी का गला काट कर जंगल में फेंका

देर रात में चांदन थाना गश्ती दल ने महिला को तड़पते देखा, तो एंबुलेंस मंगवाया और इलाज के लिए भेजा सदर अस्पताल महिला फुलीडुमर थाना क्षेत्र की है रहनेवाली, प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर ने किया भागलपुर रेफर देवघर : पत्नी को घुमाने के बहाने पति ने देवघर ले जाने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:16 AM

देर रात में चांदन थाना गश्ती दल ने महिला को तड़पते देखा, तो एंबुलेंस मंगवाया और इलाज के लिए भेजा सदर अस्पताल

महिला फुलीडुमर थाना क्षेत्र की है रहनेवाली, प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर ने किया भागलपुर रेफर
देवघर : पत्नी को घुमाने के बहाने पति ने देवघर ले जाने की बात कही और रास्ते में ही धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. इसके बाद उसे मरा समझकर बरहट जंगल में फेंक कर पति फरार हो गया. रात्रि गश्ती कर रही बिहार अंतर्गत चांदन थाने की पुलिस उस होकर देर रात में गुजर रही थी. बरहट जंगल में अकेली महिला को लहूलुहान हालत में तड़पते देख पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाया और उसे शुक्रवार देर रात में इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा. यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल खुशबू देवी की सांस नली कट जाने की बात कही और आइसीयू में भर्ती करा दिया. सुबह में खुशबू की मां, बहन व अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे,
तब डॉक्टर ने खुशबू को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. चांदन पुलिस ने बताया कि महिला का ससुराल झाझा थाना क्षेत्र में है. वहीं उसका मायके फुलीडुमर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में है. उसके पति राजीव कुमार यादव ने दो शादी कर ली है. उसी विवाद में वह पत्नी को देवघर घुमाने के बहाने लेकर चला और रास्ते में उसका गला रेतकर जंगल में फेंक दिया. घटना के बाद पत्नी को मरा समझकर उसका पति भाग निकला. समाचार लिखे जाने तक चांदन थाने की पुलिस खुशबू के पति राजीव के तलाश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version