चाईबासा में 5000 रुपये घूस लेते ASI गिरफ्तार, जमशेदपुर ACB ने दबोचा

रांची : पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक पुलिस अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. झींकपानी थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विजय कुमार को बुधवार को जमशेदपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 5,000 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. चाईबासा स्थित विजिलेंस कोर्ट में पेश कर उसे चाईबासा जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 3:15 PM

रांची : पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक पुलिस अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. झींकपानी थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विजय कुमार को बुधवार को जमशेदपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 5,000 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. चाईबासा स्थित विजिलेंस कोर्ट में पेश कर उसे चाईबासा जेल भेज दिया गया.

बताया जाता है कि झींकपानी थाना अंतर्गत चोया क्षेत्र में 14 मई, 2018 को बाइक दुर्घटना में जमानत के नाम पर जर्मन सुंडी उर्फ सिपाही से 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. सिपाही ने इसकी शिकायत जमशेदपुर एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी. ब्यूरो ने जांच में मामले को सही पाया और एएसआइ विजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया.

तय कार्यक्रम के अनुसार,सिपाही थाना में जमादार को रिश्वत देने के लिए पहुंचा. जैसे ही जमादार ने रिश्वतकीराशि स्वीकार की, एसीबीकी टीम ने धर दबोचा. रंग लगा 5,000 रुपये का नोट भी बरामद कर लिया.

Next Article

Exit mobile version