रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक शराबी रिक्शाचालक ने अपनी ही बेटी की टांगी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. बेटी का मर्डर करने के बाद इस शख्स ने अपनी पत्नी से कहा, ‘तेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही. मैंने उसे मार डाला. जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो.’ घटना बरियातू थाना अंतर्गत स्थित मोरहाबादी के बनिया टोली में हुई. पुलिस लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले गयी है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : डबल मर्डर से दहली झारखंड की राजधानी
पुलिस ने बताया कि रिक्शा चालक शराब पीने का आदी था. शराब पीकर आने के बाद रात में घर में झगड़ा और मारपीट करता था. बेटी को यह पसंद नहीं था और वह उसे ऐसा करने से रोकती थी. गुरुवार की रात को पिता को शराब के नशे में देखा, तो बेटी ने डंडा लेकर दौड़ाया. रिक्शा चालक उस वक्त वहां से भाग गया, लेकिन शुक्रवार की सुबह जब बेटी सो रही थी, टांगी से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : हरिहर सिंह रोड में युवक की हत्या, बरियातू रोड जाम
बेटी को मारने के बाद वह अपनी पत्नी के पास गया और बोला कि उसने उसकी बेटी को मार डाला है. अब वह इस दुनिया में नहीं है. पत्नी से इतनी बातें कहने के बाद वह वहां से फरार हो गया. पुलिस हत्यारे रिक्शा चालक की तलाश कर रही है.