पुलिस की कार्यशैली पर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने उठाये सवाल

रांची : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने रातू थाना क्षेत्र में रहनेवाली मानव तस्करी की शिकार हुई बालिका व उसके परिजनों से मुलाकात की. मुुलाकात के बाद अध्यक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. बच्ची को अब तक न सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, न ही उसकी मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2018 4:13 AM

रांची : बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने रातू थाना क्षेत्र में रहनेवाली मानव तस्करी की शिकार हुई बालिका व उसके परिजनों से मुलाकात की. मुुलाकात के बाद अध्यक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. बच्ची को अब तक न सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, न ही उसकी मेडिकल जांच करायी गयी है और न ही किसी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा उससे पूछताछ की गयी है़

पीड़िता ने बताया कि रिश्ते के भाई सरजू (घर के बगल में रहनेवाला) और सुषमा देवी ने रांची में काम दिलाने के नाम पर उसे झांसे में लिया और दिल्ली ले गये. ट्रेन में और सुषमा के दिल्ली स्थित आवास में विरोध करने पर उसकी पिटाई की गयी. गलत वीडियो बनाने और पुलिस की धमकी भी दी गयी. अक्तूबर से तीन महीने तक सुषमा ने उसे अपने घर में रखा और लगातार मारपीट की.
इसके बाद जब उसे एक घर में काम में लगाया गया, तो वहां की मकान मालकिन भी उसके साथ मारपीट करने लगी. किसी तरह वह 14 जून को तीन लड़कियों के साथ रात में मौका देख कर भाग निकली और 17 जून को रांची पहुंची. वह 18 जून को रातू थाना गयी, पर 19 को एफआइआर दर्ज हुआ.

Next Article

Exit mobile version