17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिड़ू से बातचीत: हम नहीं, खूंटी पुलिस है मास्टरमाइंड दुष्कर्मियों को पकड़ कर देंगे फांसी

पुलिस ने जिस जॉन जोसान तिड़ू को घटना का मास्टरमाइंड बताया है, वह रविवार को करीब एक हजार पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ कुरुंगा में ग्रामसभा की बैठक कर रहा था. प्रभात खबर की टीम ने उसे खोज निकाला.जोनास तिड़ू के साथ बलराम समद भी था. प्रभात खबर की टीम ने तिड़ू से लंबी बातचीत भी […]

पुलिस ने जिस जॉन जोसान तिड़ू को घटना का मास्टरमाइंड बताया है, वह रविवार को करीब एक हजार पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ कुरुंगा में ग्रामसभा की बैठक कर रहा था. प्रभात खबर की टीम ने उसे खोज निकाला.जोनास तिड़ू के साथ बलराम समद भी था. प्रभात खबर की टीम ने तिड़ू से लंबी बातचीत भी की.

Qपुलिस आपको पांच युवतियों के साथ हुए गैंग रेप का मास्टरमाइंड बता रही है?
देखिए, पुलिस झूठा आरोप लगा रही है. हम नहीं, मास्टरमाइंड खूंटी पुलिस है. हम इस क्षेत्र में लीडरशिप कर रहे हैं. आदिवासियों को जागरूक कर एकता बना रहे हैं. यह देख कर प्रशासन आरोप लगा रहा है. मैंने क्षेत्र के विकास के लिए डबल आइएससी की है. टेक्नोलॉजी भी सीखी है. आदिवासी संगठन को मजबूत कर रहे हैं. इसलिए पुलिस हमें मास्टरमाइंड कह रही है़
Qक्या आपलोगों ने गैंग रेप में शामिल लोगों को चिह्नित किया है?
अब तक चिह्नित नहीं किया गया है. इसका प्रयास चल रहा है. इसके लिए टीम बनायी गयी है ग्राम सभा की तरफ से. इसमें कई ग्राम सभा के लोग शामिल है. इसमें पत्थलगड़ी क्षेत्र के सभी समर्थक शामिल हैं.
Qअगर वे लोग पकड़े जाते हैं, तो क्या करेगी ग्राम सभा?
जो भी दुष्कर्मी पकड़ा जायेगा , उसको ग्रामसभा की ओर से सजा के तौर पर फांसी दी जायेगी़
Qघटना के दिन मंगलवार को 1.30 बजे आप कहां थे?
मैं घटना के दिन नहीं था. सुबह 10 बजे ही चाईबासा के लिए निकल गया था. वहां से शाम साढ़े सात बजे कोचांग लौटा था.
Qजिस दिन घटना हुई, उस दिन आर मेमोरियल मिशन स्कूल के फादर व सिस्टर से आपकी मुलाकात हुई थी?
फादर से मुलाकात नहीं हुई थी. मैं उस दिन स्कूल भी नहीं गया था. किसी सिस्टर से भी नहीं मिला था.
Qजिन लोगों को पकड़ा गया है, क्या किसी से आपका संपर्क रहा है?
जिनका नाम गैंग रेप में प्रभात खबर में आया है, मैं उनको जानता भी नहीं. न ही मेरा उनसे कभी कोई रिश्ता ही रहा है़ घटना के बारे में आपको क्या पता चला है?
लोगों के कहने से घटना के बारे में पता चला है. दुनिया के लोग जान रहे हैं कि घटना हुई है.
Qदक्षिणी अड़की ग्रामसभा को आप लीड करते हैं, इस ग्रामसभा से जुड़ी एक महिला भी पीड़िता है?
यह हम नहीं बता पायेंगे कि उसके साथ गलत हुआ कि नहीं. ग्राम सभा से जुड़ी होने की बात कुछ लोग बोल रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ है.
Qजिस स्कूल में घटना हुई है, वह आपके क्षेत्र में है. यहां के बच्चे वहां पढ़ते हैं. ऐसे में आपका उस स्कूल के फादर व सिस्टर से मिलना-जुलना होता होगा?
इस क्षेत्र के स्कूल के सारे बच्चे वहीं पढ़ते है. उनका एडमिशन वहां ही होता है. ऐसे में उस स्कूल के फादर व सिस्टर से मिलना-जुलना रहता है.
Qटीम के सदस्य मंगलवार को बाजार में नुक्कड़ नाटक कर रहे थे, तब आप वहां थे क्या?
नहीं मैं उस वक्त वहां नहीं था. लेकिन नाटक वालों के जाने के बाद मैं वहां से गुजरा जरूर था.
Qकिस समय बाजार में नाटक हो रहा था?
यह तो नहीं पता कि नाटक के समय टाइम क्या हो रहा था़
Qनुक्कड़ नाटक से जुड़ी एक महिला आपके गांव से थी, क्या वह पत्थलगड़ी के विरोध में थी, पर्चा बाट रही थी़ ऐसा कुछ था क्या?
ऐसा पता होता तो महिला को इन डायरेक्ट बोलते. वह हमारे गांव से थी. हमारी ही बहू है. उसके साथ ऐसा गंदा काम हम कैसे कर सकते हैं. यह तो मैं साफ इनकार करता हूं.
Qलेकिन पुलिस तो पूरे मामले का मास्टरमाइंड आप ही को बता रही है?
मैं क्षेत्र के लोगों को एकजुट कर रहा हूं. हमारी बढ़ती ताकत को देख कर पुलिस साजिश कर रही है, ताकि हमलोगों की एकजुटता को तोड़ दे़
Qपत्थलगड़ी समर्थकों का पीएलएफआइ से संबंध है?
पत्थलगड़ी करनेवालों का पीएलएफआइ के उग्रवादियों से कोई संबंध नहीं है. पीएलएफआइ के लोग पत्थलगड़ी का समर्थन नहीं करते हैं . हमलोग उनका समर्थन नहीं करते हैं. इससे साफ इनकार करते हैं.
Qआप लोगों की आगे की क्या रणनीति होगी?
अगर पुलिस कोई काम करना चाहती है, तो पहले वह सच्चाई को सामने लाये. इसके बाद ही दोषी को गिरफ्तार करे. नक्सलियों व उग्रवादियों का हम कड़ा विरोध करते हैं. उनकी भी मामले में संलिप्तता आती है, तो ग्राम सभा एक्शन लेगी़
Qघटना मंगलवार को हुई.आज शनिवार है. अभी तक पुलिस के स्तर से आप से कोई संपर्क किया गया है क्या?
नहीं कोई संपर्क पुलिस ने नहीं किया है.
Qआपने ग्रामसभा में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के बारे में भी कुछ कहा है?
नीलकंठ सिंह को अपने क्षेत्र से वोट मिलता है. चुनाव में वोट के लिए लोगों के पास नीलकंठ पैसा पहुंचवाते हैं. इसलिए वहां के लोग पहले पत्थलगड़ी से इनकार करते थे. (मामले में मंत्री का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया़)
Qआपके क्षेत्र का कोई आदमी गैंग रेप में शामिल था कि नहीं?
दक्षिणी अड़की क्षेत्र में कोचांग, कुरुंगा आदि गांवों के लोगों में से कोई शामिल नहीं है़
Qफिर ऐसे में सवाल उठता है कि गैंग रेप किसने किया है?
घटना के बाद ग्रामसभा ने अपने स्तर से छानबीन की है# गैंग रेप को पीएलएफआइ के लोगों ने अंजाम दिया है.

Qपुलिस की ओर से एक उग्रवादी की तस्वीर जारी की गयी है, क्या उसको पहचानते हैं?
हां उसका नाम टकला है. वह इस क्षेत्र का पीएलएफआइ का एरिया कमांडर है. वह सरायकेला का रहनेवाला है.
Qपुलिस के खिलाफ भी अभियान चलायेंगे क्या?
हां, इस पर हमलोग रणनीति बनायेंगे़
Qसंविधान की बात करते हैं, तो पुलिस व प्रशासन को क्यों नहीं बुलाकर बात करते हैं?
पुलिस क्षेत्र में आती है, तो लोगों को अकारण पीटती है. लकड़ी चुनने वालों को मारती है. ऐसे में उन लोगों को क्यों बुलायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें