पुलिस के साथ मुठभेड़
पीएलएफआइ ने की चौकीदार की हत्या खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के डारीगुटू गांव में शनिवार की रात पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने खूंटी थाने के चौकीदार करम सिंह बड़ाइक (50 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब डय़ूटी से लौटने के बाद चौकीदार अपने घर में […]
पीएलएफआइ ने की चौकीदार की हत्या
खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के डारीगुटू गांव में शनिवार की रात पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने खूंटी थाने के चौकीदार करम सिंह बड़ाइक (50 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब डय़ूटी से लौटने के बाद चौकीदार अपने घर में सो रहा था. उसी वक्त बाइक से आये हमलावरों ने उसे गोली मार दी.
इधर, घटना के बाद मोटरसाइकिल से भाग रहे उग्रवादियों के साथ दशायटोली के समीप पुलिस की मुठभेड़ भी हुई. मुठभेड़ के बाद उग्रवादी बाइक और हथियार छोड़ कर भाग निकलने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार को डीआइडी प्रवीण कुमार भी खूंटी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. डीआइजी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है.