हाडकोर उग्रवादी गिरफ्तार

कर्रा के छोटका रेगड़े में पुलिस को मिली सफलता खूंटी : जिला पुलिस ने कर्रा क्षेत्र में पीएलएफआई के सक्रिय उग्रवादी राजन नायक को गिरफ्तार किया है. एसपी के अनुसार, राजन नायक पीएलएफआई के सरगना दिनेश गोप और कर्रा क्षेत्र के एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप का करीबी माना जाता है. खूंटी जिला पुलिस सहित गुमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 5:15 AM

कर्रा के छोटका रेगड़े में पुलिस को मिली सफलता

खूंटी : जिला पुलिस ने कर्रा क्षेत्र में पीएलएफआई के सक्रिय उग्रवादी राजन नायक को गिरफ्तार किया है. एसपी के अनुसार, राजन नायक पीएलएफआई के सरगना दिनेश गोप और कर्रा क्षेत्र के एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप का करीबी माना जाता है. खूंटी जिला पुलिस सहित गुमला पुलिस को वर्षो से इसकी तलाश थी. पूछताछ के बाद उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया.

पुलिस के अनुसार, एसपी अनीस गुप्ता को रविवार को सूचना मिली थी कि राजन नायक अपने घर कर्रा के छोटका रेगड़े क्षेत्र में गिरोह के साथ अक्सर देखा जा रहा है. उसका इरादा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की है. इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम ने रविवार की रात छोटका रेगड़े स्थित जंगल की घेराबंदी की और उसे खदेड़ कर धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद एसपी ने उससे काफी देर तक पूछताछ की, जिसमें उसने संगठन व सदस्यों के संबंध में कई अहम सुराग दिये.

10 संगीन मामलों में थी तलाश : राजन नायक संगठन का प्रमुख शूटर है. कर्रा पुलिस को कांड संख्या 26/02, 06/03, 48/05, 46/05 (कर्रा बीडीओ के बॉडीगार्ड व चालक की हत्या व सरकारी पिस्टल लूट लेना), कांड संख्या 05/06, 14/12, 42/13, 68/13, 03/14 सहित गुमला के कामडारा पुलिस को कांड संख्या 04/12 में उसकी तलाश थी.

उसकी गिरफ्तारी के लिए बनायी गयी टीम में एसडीपीओ तोरपा अनुदीप सिंह, कर्रा थानेदार हरिदेव प्रसाद व पुलिस बल शामिल थे. छापामारी में अवर पुलिस अधीक्षक(अभियान) पीआर मिश्र ने भी सहयोग किया.

आपराधिक इतिहास है : वर्ष 2005 में पुलिस ने राजन नायक को एक कांड में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वर्ष 2006 में वह जमानत पर छूटा था. उसके खिलाफ न्यायालय से रेड वारंट भी जारी थी. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. कई जगहों पर छापामारी भी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version