मुठभेड में महिला नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद
राजनांदगांव : छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले की पुलिस ने मुठभेड के बाद महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे हथियार भी बरामद किया गया है. राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के मोहला थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाडेरा और रामगढ गांव के मध्य मुठभेड के बाद पुलिस ने […]
राजनांदगांव : छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले की पुलिस ने मुठभेड के बाद महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे हथियार भी बरामद किया गया है. राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के मोहला थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाडेरा और रामगढ गांव के मध्य मुठभेड के बाद पुलिस ने एक महिला नक्सली तारा उर्फ विमला को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे एक 12 बोर का बंदूक भी बरामद किया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव पुलिस को विशेष आसूचना शाखा पुलिस मुख्यालय से सूचना मिली थी कि मोहला थाना क्षेत्र के पहाडी क्षेत्र में नक्सलियों के मिलिटरी प्लाटून और एलओएस के सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिये इकट्ठा हुए है.
सूचना के बाद बीती रात एसटीएफ, जिला पुलिस बल और आईटीबीपी के संयुक्त दल को क्षेत्र के लिए रवाना किया गया था. दल जब आज सुबह राजाडेरा और रामगढ गांव के मध्य पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी. बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भागने लगे जिनका पुलिस दल ने पीछा किया. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर मिलिटरी प्लाटून की सदस्य तारा उर्फ बिमला को 12 बोर की बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली तारा ने बताया वह सहपाल गांव थाना मानपुर की निवासी है, जिसे लगभग 14 वर्ष की आयु में वर्ष 2009 में नक्सली कमाण्डर कमलाकर ने सीएनएम सदस्य के रुप में नक्सल संगठन में शामिल किया था.
तारा को वर्ष 2011 में औधी एलओएस का सदस्य बनाया गया तथा वर्ष 2012 में अबुझमाड (बस्तर) क्षेत्र में 4 माह प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद उसे नक्सलियों के मिलिटरी प्लाटून नंबर 23 के सदस्य के रुप में शामिल किया गया.
पूछताछ में महिला नक्सली ने वर्ष 2012-2013 में कातुलझोरा, बुकमरका, ऊॅचापुर आदि स्थानों पर हुई नक्सली पुलिस मुठभेड में शामिल होना स्वीकार किया है. पुलिस अधिकारियों बताया कि पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. महिला नक्सली को अदालत में पेश किया जाएगा.