23 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी

रांची: जिला परिषद रांची की बैठक में 23 करोड़ रुपये की लागत से सड़क व नालियों का निर्माण करने की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. बीआरजीएफ फंड से योजना पूरी की जायेगी. सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक में जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, डीडीसी संत कुमार वर्मा, जिप सदस्य मसूद आलम, शिशिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 8:09 AM

रांची: जिला परिषद रांची की बैठक में 23 करोड़ रुपये की लागत से सड़क व नालियों का निर्माण करने की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. बीआरजीएफ फंड से योजना पूरी की जायेगी. सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक में जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, डीडीसी संत कुमार वर्मा, जिप सदस्य मसूद आलम, शिशिर लकड़ा, अकलीमा खातून सहित जिप के अन्य सदस्य उपस्थित हुए.

30 से पहले शुरू होगी तालाबों की खुदाई: डीडीसी श्री वर्मा ने कहा कि 30 मई से पहले सभी 18 प्रखंडों में तालाबों की खुदाई शुरू की जायेगी. मॉनसून से पहले ये बन कर तैयार हो जायेंगे. इन सभी तालाबों की खुदाई पर 13 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

अधिकारी ऊपर और प्रतिनिधि नीचे नहीं चलेगा : बैठक में जिप सदस्यों ने अधिकारियों के डायस पर बैठने व जिप सदस्यों के नीचे बैठाये जाने को लेकर जम कर हंगामा किया. जिप सदस्य मसूद आलम ने कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता के प्रतिनिधियों का अपमान है. जनप्रतिनिधियों को नीचे बैठाकर नीचा दिखाया जाता है. उन्होंने मांग की कि अब से राउंड टेबल लगाया जाये. जिसमें अधिकारी व जन प्रतिनिधि एक लाइन से बैठे. जिप सदस्यों की मांग सुन कर डीडीसी ने उन्हें आश्वस्त किया कि आनेवाली बैठक में यह व्यवस्था की जायेगी. आगामी बैठक अब विकास भवन में नहीं बल्कि जिला परिषद के सभागार में होगी.

Next Article

Exit mobile version