Jharkhand : पारा शिक्षक को स्कॉर्पियो से उठा ले गये अपराधी
बरवाडीह : बरवाडीह कन्या मध्य विद्यालय में चल रहे ज्ञान सेतु प्रशिक्षण में शनिवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र के कोलपुरवा मध्य विद्यालय के शिक्षक हरेंद्र सिंह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. तभी एक स्कार्पियो सवार कुछ लोग आये और शिक्षक हरेंद्र सिंह को प्रशिक्षण केंद्र से बाहर बुलाया. इसके बाद हरेंद्र को जबरन स्कार्पियो में […]
बरवाडीह : बरवाडीह कन्या मध्य विद्यालय में चल रहे ज्ञान सेतु प्रशिक्षण में शनिवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र के कोलपुरवा मध्य विद्यालय के शिक्षक हरेंद्र सिंह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. तभी एक स्कार्पियो सवार कुछ लोग आये और शिक्षक हरेंद्र सिंह को प्रशिक्षण केंद्र से बाहर बुलाया. इसके बाद हरेंद्र को जबरन स्कार्पियो में बैठा कर भाग निकले.
घटना के तुरंत बाद शिक्षक हरेंद्र सिंह का मोबाइल भी बंद हो गया. इससे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. घटना को लेकर बीइइओ कमलेश कुमार सिंह अपने शिक्षा कर्मियों और प्रशिक्षण पा रहे शिक्षकों के साथ थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की और अपहरण की आशंका जतायी है.
शिक्षकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बरवाडीह थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने इसकी जांच शुरू कर दी. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने शिक्षक हरेंद्र सिंह के अपहरण की आशंका को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक अभी कहां हैं इस पर जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है.