टीपीसी का जोनल कमांडर नीरज का खुलासा, हर माह 50 लाख रुपये वसूलता था

रांची: हजारीबाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार उग्रवादी नीरज कुमार भोक्ता उर्फ नीरज गंझू करोड़ों की संपत्ति का मालिक है. नीरज तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) का जोनल कमांडर है. रांची के खलारी, चतरा के पिपरवार और टंडवा इलाके में उसका राज चलता था. उसने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि खलारी व पिपरवार की चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 8:45 AM

रांची: हजारीबाग पुलिस द्वारा गिरफ्तार उग्रवादी नीरज कुमार भोक्ता उर्फ नीरज गंझू करोड़ों की संपत्ति का मालिक है. नीरज तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) का जोनल कमांडर है. रांची के खलारी, चतरा के पिपरवार और टंडवा इलाके में उसका राज चलता था. उसने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि खलारी व पिपरवार की चार कंपनियों से उसे हर माह 50 लाख रुपये लेवी के रुप में मिलते थे. वह टीपीसी के प्रमुख ब्रजेश के अंदर में काम करता था. नीरज गंझू का हजारीबाग में करोड़ रुपये की जमीन और मकान है. पिपरवार में उसके 10 चक्के वाले आठ ट्रक चलते हैं.

इसके अलावा वह कोयले का कारोबार भी करता है. नीरज ने पुलिस को अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, पुलिस उससे संतुष्ट नहीं है. हजारीबाग की पुलिस को शक है कि नीरज ने दूसरों के नामों पर भी संपत्ति अजिर्त की है. जिस फॉच्यरूनर वाहन के साथ उसे गिरफ्तार किया गया, वह किसी सीसीएलकर्मी के नाम पर निबंधित है. पुलिस नीरज की संपत्ति का पता लगाने में जुटी हुई है.

निर्माणाधीन मकान पर छापामारी
नीरज ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी हुरनाली (सिमरिया, चतरा) पंचायत की मुखिया है. उसके नाम पर उसने हजारीबाग के रामनगर स्थित विष्णुपुरी में जमीन खरीदी है. जिस पर मकान का निर्माण किया जा रहा है. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने उसके निर्माणाधीन मकान पर छापामारी की. पुलिस के मुताबिक नीरज का मकान करीब पांच हजार वर्ग फुट में बन रहा है. इसके अलावा भी उसकी जमीन है. यह प्लॉट हजारीबाग रेलवे स्टेशन के पास है.

नौकरी के नाम पर भी की वसूली

नीरज गंझू ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि वह पिपरवार क्षेत्र की कंपनियों में युवकों की नियुक्ति कराने का भी काम करता था. उसने करीब 100 लोगों को विभिन्न कंपनियों में पैरवी कर नियुक्त कराया है. इसके बदले वह हर युवक से पांच से 10 लाख रुपये वसूलता था.

कहां-कहां है संपत्ति

चतरा के हुरनाली गांव में नौ एकड़ जमीन

हुरनाली गांव में तीन मंजिला मकान

हजारीबाग में दो करोड़ का निर्माणाधीन मकान

सीसीएल कर्मी के नाम फॉरचरुनर वाहन

आठ 10 चक्का ट्रक

Next Article

Exit mobile version