सांसद निशिकांत से एक करोड़ की मांगी रंगदारी

देवघर : राजमहल जेल में बंद प्रभाकर मंडल ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को मोबाइल पर जान मारने की धमकी दी है. सांसद से प्रभाकर मंडल ने एक करोड़ रुपये रंगदारी भी मांगी है. इस संबंध में जसीडीह भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश पाठक ने देवघर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 2:29 AM
देवघर : राजमहल जेल में बंद प्रभाकर मंडल ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को मोबाइल पर जान मारने की धमकी दी है. सांसद से प्रभाकर मंडल ने एक करोड़ रुपये रंगदारी भी मांगी है. इस संबंध में जसीडीह भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश पाठक ने देवघर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिक्र है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के मोबाइल पर 7596891389 नंबर से कॉल कर कहा गया था कि राजमहल जेल से बोल रहा हूं. गाली-गलौज करते हुए कहा कि चुनाव लड़ना है, तो एक करोड़ रुपये देना होगा. नहीं तो चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. गोली मार देंगे. इस संबंध में सांसद ने उसी दिन देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह को सूचना देकर कार्रवाई का निर्देश दिया था.
सांसद के निर्देश के आलोक में एसपी ने उक्त मोबाइल नंबर का डिटेल्स निकाला, तो जानकारी मिली कि यह नंबर राजमहल जेल में बंद प्रभाकर मंडल का है. सीडीआर से पुलिस को पता चला कि जेल में बंद प्रभाकर मंडल से सबसे अधिक बात राजमहल इलाके के एक मुखिया पति सुभाष चंद्र दास को हुई है.
देवघर एसपी के कहे जाने पर राजमहल पुलिस ने सुभाष को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद फिलहाल उसे छोड़ दिया गया. हालांकि राजमहल पुलिस ने सुभाष की मोबाइल जब्त कर ली है. राजमहल से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभाकर मंडल शातिर अपराधी है. कई गंभीर अपराध में वह जेल में बंद है.

Next Article

Exit mobile version