मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की हुई समीक्षा
दुमका : जिले के उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने एफटीओ, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट व मनरेगा श्रमिकों के एकाउंट फ्रीजिंग की अद्यतन की समीक्षा की. इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को संबंधित पोस्टऑफिस से समन्वय स्थापित कर ससमय भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही मनरेगा श्रमिकों को यूआइडी व आधार नंबर से जोड़ने पर भी बल दिया गया.