9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की सक्रियता को कुचलना जरूरी

रांची: डीजीपी राजीव कुमार ने गुरुवार को दुमका में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में डीजीपी ने दुमका, गोड्डा व पाकुड़ के एसपी से कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करें. नक्सलियों ने इन इलाकों में हाल ही में सक्रियता बढ़ायी है, इसे अभी ही कुचलना जरूरी है. बैठक के […]

रांची: डीजीपी राजीव कुमार ने गुरुवार को दुमका में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में डीजीपी ने दुमका, गोड्डा व पाकुड़ के एसपी से कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करें. नक्सलियों ने इन इलाकों में हाल ही में सक्रियता बढ़ायी है, इसे अभी ही कुचलना जरूरी है. बैठक के बाद डीजीपी ने बताया कि राज्य भर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

गुरुवार को हुई बैठक में उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से यह जानने की कोशिश की कि वहां की फोर्स के सामने क्या-क्या समस्याएं हैं. उन समस्याओं को जल्द दूर किया जायेगा. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए जिलों की पुलिस के पास हर तरह के संसाधन उपलब्ध हैं. जो कमी है, उसे दूर किया जा रहा है. डीजीपी के साथ एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता और आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा भी दुमका गये थे.

तीनों अधिकारियों ने जिलों के एसपी को अभियान के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि अभियान से पहले जवानों को अभियान के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए. ताकि वह हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.

मुख्यालय का निरीक्षण
अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी व अन्य अधिकारियों ने दुमका में स्थित एसएसबी मुख्यालय का निरीक्षण किया. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के लिए दुमका में एसएसबी का मुख्यालय खोला गया है. मुख्यालय को सुदृढ़ बनाने का काम जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें