13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लिए एसआइटी का गठन करें प्रधानमंत्री: योगेंद्र साव

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए एसआइटी का गठन करने की मांग की है. श्री साव ने गुरुवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि राज्य में कोयला माफिया, बिल्डरों ने अकूत संपत्ति इकट्ठा की है. इसमें कुछ नेताओं के भी काले […]

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने के लिए एसआइटी का गठन करने की मांग की है. श्री साव ने गुरुवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि राज्य में कोयला माफिया, बिल्डरों ने अकूत संपत्ति इकट्ठा की है.

इसमें कुछ नेताओं के भी काले धन लगे हुए हैं. इसलिए इन सबकी संपत्ति की जांच के लिए एसआइटी का गठन राज्य में भी हो. राज्य में कोयला माफिया सरकारी तंत्र को प्रभावित कर रहा है. इनकी अधिकारियों के साथ मिलीभगत है. अधिकारी और माफिया मिल कर झारखंड को लूट रहे हैं.

नेताओं के संरक्षण में कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है. श्री साव ने कहा कैबिनेट की अगली बैठक में वह झारखंड में भी एसआइटी गठन की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे. श्री साव ने मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अपराधी संगठनों का इनकाउंटर करना चाहिए. श्री साव ने कहा कि राज्य में जितने भी नक्सली संगठन हैं ये नक्सली नहीं अपराधी संगठन हैं.

इसमें से अगर 10 अपराधी व नक्सली को भी मार दिया जाता है तो बाकी सब अपने आप बंदूक छोड़ भाग जायेंगे. इनका एकमात्र उद्देश्य वसूली करना है. श्री साव ने कहा कि सजल चक्रवर्ती बेहतर अधिकारी हैं. झारखंड के माटी से उनको प्रेम है. वे बिना लाग लपेट के बात बोलते हैं इसलिए उनकी बातें कुछ लोगों को बुरी लग सकती है. श्री साव ने कहा कि चतरा व हजारीबाग में अपराधियों का बोलबाला है. यहां अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें