तमाड़ : रांची-टाटा मार्ग (एनएच 33) पर तीन अपराधियों ने कार को अगवा कर उसमें सवार महिला के साथ गैंग रेप किया. घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है. गैंग रेप के बाद अपराधी कार लेकर उलिडीह चौक होते हुए परासी पहुंचे. यहां कार नाले में गिर गयी. महिला के चिल्लाने के बाद ग्रामीण वहां जुटे, तो मामले का खुलासा हुआ. महिला ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.
चालक के कहने पर पति ने तीनों को कार में बैठाया था : महिला के अनुसार, वह पति और दो छोटे बच्चों के साथ गम्हरिया से सवार होकर बुंडू स्थित सूर्य मंदिर और दिऊड़ी मंदिर घूमने आयी थी. लौटने के क्रम में तीन लोगों ने कार रुकवायी. संयोगवश कार का चालक तीनों को जानता था. चालक ने महिला के पति से तीनों को साथ में जमशेदपुर ले चलने का आग्रह किया. मंजूरी मिलने के बाद तीनों कार में सवार हो गये. सभी जैसे ही रंगामाटी पहुंचे, अपराधियों ने महिला के पति को कार से उतार दिया. महिला से दुष्कर्म किया. रंगामाटी से करीब 18 किलोमीटर दूर परासी जंगल की ओर जा रहे थे कि कार नाले में गिर गयी. इसके बाद सभी अपराधी कार छोड़ कर भाग गये. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.
गम्हरिया की रहनेवाली है
पति और दो बच्चों के साथ सूर्य मंदिर, दिऊड़ी मंदिर घूमने आयी थी
तीन अपराधियों ने कार में ही दिया घटना को अंजाम