रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर तिरिल रोड निवासी संतोष कुमार शर्मा नामक युवक को राम लखन कॉलेज की छात्रा के अपहरण के आरोप में छात्रा के परिचित लोगों ने पीट कर घायल कर दिया. साथ ही छात्रा के परिजनों ने संतोष कुमार शर्मा पर युवती के अपहरण को लेकर केस दर्ज कराया है.
वहीं दूसरी ओर संतोष के पिता राजनंदन शर्मा ने भी मारपीट के आरोप में विवेक, पीयूष सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर थाना की पुलिस के अनुसार छात्रा कोकर की ही रहने वाली है. संतोष पर छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि वह छात्रा का किडनैप कर अपने घर ले गया. जब इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, तब छात्रा को उसके घर से बरामद किया गया.
पुलिस के अनुसार मामले में छात्रा से भी जानकारी हासिल की गयी. उसने पुलिस को बताया कि वह संतोष से पहले से बातचीत करती थी. सोमवार को वह राम लखन कॉलेज के पास स्कॉर्पियो में बैठाने के बाद अचानक गाड़ी को लॉक कर दिया और अपने घर ले गया. पुलिस के अनुसार संतोष को इलाज के लिए उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.