विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें

रांचीः लोकसभा चुनाव की समीक्षा को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. श्री प्रसाद ने बैठक में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास एक लोकसभा सीट थी. इसके बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 14 सीटें जीती. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 6:26 AM

रांचीः लोकसभा चुनाव की समीक्षा को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. श्री प्रसाद ने बैठक में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास एक लोकसभा सीट थी. इसके बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 14 सीटें जीती. लोकसभा और विधानसभा चुनाव का एजेंडा बिल्कुल अलग है. इसलिए पदाधिकारी काम काज के तरीके में बदलाव लायें और विधानसभा की तैयारी में जुट जायें.

बैठक में विधानसभावार समीक्षा की गयी. इसमें उन विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी है, जिन पर कांग्रेस के विधायक हैं. बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे युवाओं को जोड़े. कहा गया कि 100 दिन का टास्क बना कर योजना के अनुरूप काम करें.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, राजेश गुप्ता, शमशेर आलम, डॉ शैलेश सिन्हा, किशोर नाथ शाहदेव, अशोक चौधरी, रवींद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

अध्यक्ष को दिया फुल पावर

प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को फुल पावर देते हुए अधिकार का प्रयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाये. निष्क्रिय लोगों को बदला जाये. युवाओं की भागीदारी हर हाल में सुनिश्चित की जाये.

Next Article

Exit mobile version