आइटीसी गोदाम में आग, 25 लाख की संपत्ति खाक

चाईबासा के मधुबाजार की घटना, 5 घंटे तक लगे रहे 12 दमकल चाईबासा : आइटीसी प्रोडक्ट के होलसेल विक्रेता अनूप गुप्ता के मधुबाजार स्थित दो मंजिला आवास सह गोदाम में सोमवार की तड़के आग लग गयी. आग ग्राउंड फ्लोर स्थित गोदाम सह ऑफिस में लगी. इससे सटा एक गैरेज है. आग से गैरज में खड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 6:12 AM

चाईबासा के मधुबाजार की घटना, 5 घंटे तक लगे रहे 12 दमकल

चाईबासा : आइटीसी प्रोडक्ट के होलसेल विक्रेता अनूप गुप्ता के मधुबाजार स्थित दो मंजिला आवास सह गोदाम में सोमवार की तड़के आग लग गयी. आग ग्राउंड फ्लोर स्थित गोदाम सह ऑफिस में लगी. इससे सटा एक गैरेज है.

आग से गैरज में खड़ी अल्टो कार, प्लसर बाइक, टीवीएस बाइक व स्कूटी आदि जलकर खाक हो गयी. लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 12 दमकलों ने आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना से लगभग 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग में फंसे तीन लोगों को पड़ोसियों ने सीढ़ी के सहारे बाहर निकाला. आग लगने का कारण शॉट-सर्किट बताया जा रहा है.

मधुबाजार स्थित अनूप गुप्ता के आवास के ग्राउंड फ्लोर से सुबह छह बजे धुआं निकलता पड़ोसियों ने देखा. तत्काल पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी. दस मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी थी. लेकिन गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थ (माचिस, स्प्रे, सिगरेट, सैंपू, साबून) आदि रहने के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया. ज्वलनशील पदार्थोके कारण भीतर हो रहे विस्फोट से जहां आग भड़क रही थी, वहीं आग का दायरा भी बढ़ने की आशंका से लोग भयभीत थे. आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिये अग्निशमन कर्मचारियों को पांच घंटे लगे. कुल 12 दमकलों को आग बुझाने में लगाया गया था.

साढ़े पांच बजे खोला था

गोदाम का शटर : गोदाम मालिक अनूप गुप्ता के मुताबिक सोमवार को उनका माल आने वाला था. इस कारण वे सुबह साढ़े पांच बजे ऊपरी मंिजल से नीचे उतर कर गोदाम के शटर का ताला खोला था. लेकिन उस समय इस तरह की कोई बात नहीं थी. बकौल अनूप, 6 बजे सुबह अचानक ऊपरी मंजिल पर उनके कमरे में धुआं आने लगा. नीचे जाकर देखने पर पता चला कि गोदाम में आग लगी है. इसके बाद अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गयी. सुबह 6.20 बजे अग्निशामन वाहन आ कर आग बुझाने में जुट गया था. लेकिन आग पर साढ़े 11 बजे पूरी तरह काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version