मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव रांची लौटीं
रांची: मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव मंगलवार तीन जून को अखिल भारतीय आदिवासी एकता परिषद की मुंबई के सिलबासा में हुई बैठक में हिस्सा लेने के बाद रांची पहुंची. उन्होंने कहा कि बैठक में आदिवासियों के हित, उनकी समस्याओं और निराकरण आदि पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि इसमें जो बातें सामने आयी है. […]
रांची: मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव मंगलवार तीन जून को अखिल भारतीय आदिवासी एकता परिषद की मुंबई के सिलबासा में हुई बैठक में हिस्सा लेने के बाद रांची पहुंची. उन्होंने कहा कि बैठक में आदिवासियों के हित, उनकी समस्याओं और निराकरण आदि पर चर्चा की गयी.
उन्होंने कहा कि इसमें जो बातें सामने आयी है. उससे आदिवासियों का काफी हित होगा. बैठक में महाराष्ट्र के मंत्री मधुकर राव, मध्यप्रदेश के विधायक बाला बचपन, बंगाल के अशोक चौधरी, गुजरात के श्री चौधरी सहित अन्य मंत्रियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
पुस्तक समस्या का समाधान जल्द होगा
श्रीमती उरांव ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों की बच्चों की किताबों की जो समस्या है उसका निदान जल्द होगा. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम एक माह के अंदर इसका निबटारा कर बच्चों को किताबें उपलब्ध करा सकें. उन्होंने कहा कि कुछ वरीय अधिकारियों की अनदेखी की वजह से भी यह मामला लटक गया है.