बैंक शाखाओं में सुरक्षा नहीं, बिना जरूरत सर्किल ऑफिस में सुरक्षा गार्ड की तैनाती
रांची : पीएनबी के बुकरू शाखा में 4,29,000 रुपये की डकैती की घटना के बाद ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन काफी गुस्से में है. रांची शाखा के महासचिव प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि बैंक शाखाओं में सुरक्षा गार्ड देने की बात पर आनाकानी की जाती है. जबकि सर्किल ऑफिस में जोनल मैनेजर ने करेंसी चेस्ट […]
रांची : पीएनबी के बुकरू शाखा में 4,29,000 रुपये की डकैती की घटना के बाद ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन काफी गुस्से में है. रांची शाखा के महासचिव प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि बैंक शाखाओं में सुरक्षा गार्ड देने की बात पर आनाकानी की जाती है. जबकि सर्किल ऑफिस में जोनल मैनेजर ने करेंसी चेस्ट का सुरक्षा गार्ड बैठाये रखा है. जबकि नियम के अनुसार ऐसा नहीं किया जा सकता है. सर्किल ऑफिस में बैंक के स्टाफ से कहा जाता है कि मिलने के पहले अप्वाइंटमेंट लेकर आयें.
डरी रहती हैं महिला अधिकारी : इस घटना के बाद महिला अधिकारी काफी डरी हुई हैं. सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होने के कारण वे काफी परेशान हैं. तुपुदाना, कमड़े, मेसरा, ओरमांझी, निर्मला कॉलेज आदि शाखाओं में शाखा प्रबंधक महिला ही हैं, इसलिए वे इस घटना के बाद काफी परेशान हैं.
इसलिए नहीं रखते हैं गार्ड
श्री शांडिल्य ने कहा कि सुरक्षा गार्ड शाखाओं में रखने के सवाल पर प्रबंधन कहता है कि शाखा अभी घाटे में है, इसलिए अभी सुरक्षा गार्ड नहीं रख सकते.
पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने उठाये सवाल
निर्मला कॉलेज के पास स्थित पीएनबी की इस शाखा में गार्ड नहीं है जबकि नीचे की तस्वीर में बिना जरूरत के सर्किल ऑफिस में गार्ड की तैनाती की गयी है.