झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दस पूर्णिमा टॉकिज के पीछे सीएच स्कूल रोड निवासी एक युवती ने तिलैया थाना में आवेदन देकर विद्यापुरी जोड़ा मंदिर निवासी अनिल यादव (पिता मोतीलाल यादव) पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह अपने माता-पिता के निधन के बाद वर्ष 2011 से अपने नानी के घर में रह रही थी.
इस दौरान अनिल यादव जो उसके मामा का दोस्त है. वह पिछले चार वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. एक दिन उसने मुझे अपने मौसा से मिलवाया और मुझे भरोसा दिलाते हुए 14 जुलाई 2018 को ध्वजाधारी धाम मंदिर में जाकर मुझसे शादी भी की.
नोटरी पब्लिक के समक्ष पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए एकरारनामा भी किया. 19 अगस्त को शादी का फार्म भर कर जमा किया. जब मैंने उसे अपने घर ले जाने की बात कही तो उसने कहा कि प्रमाण पत्र आने के बाद ले जायेंगे.
इसकी भनक उसके परिजनों को हुई, तो उसके पिता मोतीलाल यादव, बड़ा भाई सुनील यादव, गुड्डू व उसकी मां ने मेरे घर पर आकर गाली-गलौज की. इधर, युवक ने शादी से इनकार कर दिया. इस संबंध में थाना कांड संख्या 221/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है.