दुष्कर्म कर तसवीर खींची जवान पर प्राथमिकी
चाईबासा : युवती से दुष्कर्म कर उसकी आपत्तिजनक स्थिति में तसवीर लेने की प्राथमिकी बुधवार को महिला थाने में दर्ज करायी गयी है. बड़ागुंटिया निवासी युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस जवान महातिर गागराई को आरोपी बनाया है. दर्ज करायी प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि नौ फरवरी को चाईबासा के बस स्टैंड में […]
चाईबासा : युवती से दुष्कर्म कर उसकी आपत्तिजनक स्थिति में तसवीर लेने की प्राथमिकी बुधवार को महिला थाने में दर्ज करायी गयी है. बड़ागुंटिया निवासी युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस जवान महातिर गागराई को आरोपी बनाया है. दर्ज करायी प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि नौ फरवरी को चाईबासा के बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रही थी तभी वहां झारखंड पुलिस का जवान महातिर गागराई पहुंचा और लड़की को उसके घर तक छोड़ने की बात कह मोटरसाइकिल पर बैठा लिया.
हाटगम्हरिया प्रखंड के रुईया गांव का निवासी महातिर ने बड़ागुंटिया पहुंचने से पूर्व जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद आपत्तिजनक स्थिति में तसवीर भी ले ली और किसी को बताने पर इंटरनेट पर फोटो अपलोड करने की धमकी दी. 12 फरवरी को फिर महातिर ने उसके घर आकर दुष्कर्म किया. 29 मार्च को सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी. बुधवार को महिला थाने में मामला दर्ज किया गया.