एनटीपीसी के लिए बनायेगा कोल व ऐश हैंडलिंग प्लांट

रांची: एचइसी एनटीपीसी के लिए कोल और ऐश हैंडलिंग प्लांट लगायेगा. इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच सहमति बन गयी है. जल्द ही एचइसी और एनटीपीसी के बीच एमओयू होगा. एनटीपीसी द्वारा झारखंड में पावर प्लांट का निर्माण टंडवा में प्रस्तावित है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एमओयू कोल व ऐश हैंडलिंग प्लांट बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 8:23 AM

रांची: एचइसी एनटीपीसी के लिए कोल और ऐश हैंडलिंग प्लांट लगायेगा. इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच सहमति बन गयी है. जल्द ही एचइसी और एनटीपीसी के बीच एमओयू होगा. एनटीपीसी द्वारा झारखंड में पावर प्लांट का निर्माण टंडवा में प्रस्तावित है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एमओयू कोल व ऐश हैंडलिंग प्लांट बनाने के लिए किया जायेगा.

एनटीपीसी को पूरे देश में कोल व ऐश हैडलिंग प्लांट बनाना है. इसके अलावा एनटीपीसी को कोई उपकरण की जरूरत होगी तो वह भी एचइसी में ही बनेगा. इस मामले में दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाया है, जिस पर सहमति बन गयी है. उन्होंने बताया कि पूर्व सीएमडी जीके पिल्लई के कार्यकाल में ही ऊर्जा मंत्रलय और भारी उद्योग मंत्रलय के बीच इस आशय की सहमति बनी थी.

तीन नये जीएम बने: एचइसी में तीन नये जीएम बनाये गये हैं. निगम के कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में अश्विनी कुमार दास को एफएफपी, बीके सिन्हा को प्रोजेक्ट और संजय गुहा को मैटेरियल मैनेजमेंट का जीएम बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version