रांची: मेयर चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन था. अंतिम दिन आठ प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. नामांकन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू हुई थी. इन सात दिनों में कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा.
अंतिम दिन झामुमो समर्थित प्रत्याशी अंतु तिर्की व दुर्गा मुंडा ने भी नामांकन भरा. इसके अलावा रोज प्रवीण तिर्की, गणोश लोहरा, सुनील कुजूर, सुदामा खलखो, लोकेश खलखो व पुष्पा कच्छप ने भी नामांकन पत्र भरा.
वहीं पांच प्रत्याशियों गगन कच्छप, नवीन लकड़ा, आशा लकड़ा, रमा खलखो व माधुरी लकड़ा ने दो-दो सेट में नामांकन किया है. इन प्रत्याशियों के समर्थक व प्रस्तावक खुद नामांकन का सेट लेकर विकास भवन आये और निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा. अंतु तिर्की अपने समर्थकों के साथ आये थे. पांच जून को सारे प्रत्याशियों द्वारा दिये दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापसी की तिथि छह जून है.