profilePicture

IGI दिल्ली एयरपोर्ट पर बैग में गोलियां रांची ले जा रहा व्यक्ति पकड़ा गया

नयी दिल्ली : दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार को रांची जा रहे एक व्यक्ति को बैग में दो गोलियां ले जाते हुए पकड़ा गया. एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के एक कर्मी को यात्री ए के सिन्हा के बैग की जांच के दौरान एक्सरे मॉनिटर पर गोली जैसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 11:04 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार को रांची जा रहे एक व्यक्ति को बैग में दो गोलियां ले जाते हुए पकड़ा गया.

एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के एक कर्मी को यात्री ए के सिन्हा के बैग की जांच के दौरान एक्सरे मॉनिटर पर गोली जैसी चीज नजर आयी.

अधिकारी ने बताया कि रांची जा रहे यात्री के पास से 0.32 एमएम कैलिबर की दो गोलियां मिली. उन्होंने बताया कि हथियार ले जाने के लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने पर यात्री को विमान में जाने की इजाजत नहीं दी गयी.

बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. व्यक्ति के खिलाफ हथियार कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version