35 लाख रुपये का सोना लिया, फिर नहीं दी रकम, प्राथमिकी दर्ज
कोतवाली थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी, तीन लोगों को बनाया आरोपी रांची : अपर बाजार के रंगरेज गली स्थित मेसर्स एम वी चेन व ज्वेलरी नामक सोनेे के प्रतिष्ठान के संचालक महेश प्रसाद ने 35 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप मेन रोड के आरपी […]
कोतवाली थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी, तीन लोगों को बनाया आरोपी
रांची : अपर बाजार के रंगरेज गली स्थित मेसर्स एम वी चेन व ज्वेलरी नामक सोनेे के प्रतिष्ठान के संचालक महेश प्रसाद ने 35 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप मेन रोड के आरपी ज्वेलर्स नामक दुकान के संचालक व लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना निवासी नीरज प्रसाद, उनकी पत्नी अमिता प्रसाद व पिता रामेश्वर प्रसाद पर लगाया गया है. महेश प्रसाद ने कोतवाली में जो प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसमें उन्होंने कहा है कि एम वी चेन व ज्वेलरी नामक दुकान में वह थोक व खुदरा जेवर का व्यवसाय करते हैं. वह छोटे व्यवसायियों को उधार में जेवर देते हैं. सभी व्यवसायी जेवर बेच कर उन्हें पैसा वापस कर देते हैं.
राजधानी के एम वी चेन व ज्वेलरी के संचालक ने लगाया आरपी ज्वेलर्स के तीनों संचालकों पर ठगी का आरोप
एक सप्ताह बाद सोना बेच पैसे देने को कहा, पैसा लेने गया तो दी केस में फंसाने की धमकी
महेश प्रसाद ने कहा कि आरपी ज्वेलर्स को नीरज प्रसाद, अमिता प्रसाद व रामेश्वर प्रसाद तीनों मिल कर चलाते है़ं 20 मार्च 2018 को रामेश्वर प्रसाद ने मुझे फोन किया कि मेरा बेटा नीरज प्रसाद आपके पास जा रहे हैं, वे जो भी सोना का सामान मांगेंगे, उन्हें दे दें. कुछ देर बाद नीरज प्रसाद आये और उनसे 35 लाख रुपये का साेना लिया. रुपये मांगने पर उन्होंने दुकान चलने काे कहा. दस मिनट बाद जब मैं आरपी ज्वेलर्स पहुंचा और पैसे की मांग की़, तब
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद सोना बेच कर सारा रुपये दे देंगे़ उनके कहे अनुसार जब एक सप्ताह बाद मैं आरपी ज्वेलर्स पहुंचा, तो पता चला कि नीरज प्रसाद बाहर गये हुए है़ं अमिता प्रसाद व रामेश्वर प्रसाद से जब पैसा की मांग की, तो वे लोग उग्र हो गये और भला-बुरा कहने लगे. अमिता प्रसाद ने मुझे महिला से संबंधित झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी.
सोना-चांदी व्यवसायी संघ के दबाव में चेक दिया, वह भी कर गया बाउंस
महेश प्रसाद ने बताया कि मैंने घटना की जानकारी सोना-चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष व बाजार के लोगों को दी. जब इसकी जानकारी नीरज को हुई, तो वह फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुझे बर्बाद करने की धमकी देने लगे. पुन: मैंने संघ के अध्यक्ष को धमकी व गाली-गलौज की जानकारी दी. उसके बाद नीरज प्रसाद ने कहा कि बाहर से आते हैं, तो रुपये लौटा देंगे. नीरज बाहर से अाये, तो संघ के पदाधिकारियों, मेरे व नीरज प्रसाद के बीच एक मीटिंग हुई.
इसके बाद उसने मुझे 20 अगस्त 2018 को 20 लाख व 29 अगस्त 2018 को 15 लाख का आइडीबीआई बैंक का चेक दिया. जब मैंने चेक इलाहाबाद बैंक, हटिया शाखा में जमा कराया, तो दोनाें चेक बाउंस कर गया. इस प्रकार आरपी ज्वलेर्स के तीनों संचालकों ने धोखाधड़ी कर मुझसे 35 लाख रुपये की ठगी कर ली.