अपराधी को पीटा फिर गांव में घुमाया

टंडवा : चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित डीबर टोला में उग्रवादी संगठन टीपीसी ने जन अदालत लगा कर मो आरिफ की पिटाई की. उसे ढोल-बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाया. मो आरिफ पर दो जून को अपने साथियों के साथ बालूमाथ मनातू गांव में सहदेव भुइयां के घर हत्या के उद्देश्य से पहुंचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 5:52 AM

टंडवा : चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित डीबर टोला में उग्रवादी संगठन टीपीसी ने जन अदालत लगा कर मो आरिफ की पिटाई की. उसे ढोल-बाजे के साथ पूरे गांव में घुमाया. मो आरिफ पर दो जून को अपने साथियों के साथ बालूमाथ मनातू गांव में सहदेव भुइयां के घर हत्या के उद्देश्य से पहुंचने का आरोप है.

सहदेव के परिजनों ने उसे पकड़ कर टीपीसी को सौंप दिया था. मो आरिफ (पिता रियासत) बालूमाथ के मासीयातू का रहनेवाला है. आरिफ में घटना में शामिल अपने साथियों के नाम भी बताये. इनमें बुधन बैठा, हेमराज कलाल (पकरी), विजय तुरी, अजरुन तुरी (चेताग), जलेश्वर (खैराही), डबलू (बालूमाथ) शामिल हैं. सहदेव भुइयां ने जन अदालत में बताया कि रमन भुइयां से उसका पारिवारिक विवाद चल रहा है, उसी ने अपराधियों को भेजा था.

Next Article

Exit mobile version