लोहरदगा : लोहरदगा में 16 साल की नाबालिग युवती के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. घटना बुधवार रात सदर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटी. बताया जाता है कि युवती के साथ छह लोगों ने दुष्कर्म किया. युवती के बयान के बाद पुलिस ने एक आरोपी एकराम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. युवती गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. मामले को लेकर युवती ने लोहरदगा महिला थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या 22/14) दर्ज करायी है.
आरोपी ने बुलाया था : युवती ने पुलिस को बताया कि एकराम हुसैन नामक युवक ने उसे फोन कर मेला देखने के लिए लोहरदगा बुलाया. उसके बुलाने पर वह मेला देखने लोहरदगा चली गयी. लौटने के क्रम में थाना टोली के पास स्थित एक नर्सिग होम के बगल में खंडहरनुमा मकान में उसके साथ छह लोगों ने दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार, उसके साथ एकराम हुसैन के अलावा शहनवाज, वारिस अंसारी, विपिन वर्मा, अजय वर्मा और मुतलिफ ने दुष्कर्म किया.
युवती की हुई मेडिकल जांच : युवती के बयान पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी एकराम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. सदर अस्पताल में युवती की मेडिकल जांच करायी गयी.
लोगों में आक्रोश : घटना को लेकर शहर के लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि थाने के बगल में अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं.