मुख्यमंत्री आवास के पास पीसीआर जवान से राइफल की लूट
रांची : रांची में मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित राम मंदिर मोड़ से अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह पीसीआर-10 में तैनात सिपाही विजय महतो से इंसास राइफल लूट ली. बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. राइफल लूटने के बाद अपराधी मोरहाबादी मैदान की ओर भागने लगे. पुलिस के पीछा करने […]
रांची : रांची में मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित राम मंदिर मोड़ से अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह पीसीआर-10 में तैनात सिपाही विजय महतो से इंसास राइफल लूट ली. बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. राइफल लूटने के बाद अपराधी मोरहाबादी मैदान की ओर भागने लगे. पुलिस के पीछा करने पर अपराधियों ने मोरहाबादी मैदान स्थित ऑक्सीजन पार्क के पास राइफल फेंक कर भाग निकले. सूचना मिलने पर एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की.
इसी दौरान पुलिस के जवानों ने ऑक्सीजन पार्क के पास फेंके गये राइफल को बरामद कर लिया. लेकिन राइफल फेंकने के बाद अपराधी किधर भागे, पुलिस इसका पता नहीं लगा पायी. रांची पुलिस मामले की जांच कर रही है.रांची डीआइजी कर रहे हैं मामले की जांच : घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच खुद रांची रेंज के डीआइजी कर रहे हैं. वह जांच के लिए शुक्रवार की शाम कंट्रोल रूम पहुंचे. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिये घटना की सच्चाई के बारे पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.
सिपाही ने लिखित शिकायत नहीं की है, इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना का सीसीटीवी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. लेकिन स्पष्ट है कि बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से गुजर रहे थे, जिन्हें सिपाही ने रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान बाइक सवार युवक सिपाही के हाथ से हथियार छीन कर वहां से भाग निकला. जांच पूरी होने के बाद मामले में जिन पुलिसकर्मियों को दोषी पाया जायेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
दुस्साहस
रांची पुलिस के हाई अलर्ट पर रहने के बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया
पीछा करने पर बाइक सवार अपराधियों ने राइफल आॅक्सीजन पार्क के पास फेंका
सिपाही और स्थानीय लाेगों के बयान में अंतर
पुलिस अफसरों ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तब जानकारी मिली कि पीसीआर में तैनात जवान चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से कुछ युवक आ रहे थे. चेकिंग के लिए रोकने पर बाइक सवार युवकों का विवाद सिपाही विजय महतो के साथ हुआ. इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया. अफसरों ने जांच के दौरान सिपाही और स्थानीय लोगों के बयान में अंतर पाया है.
पर, सिपाही ने कहा : धक्का मार कर हथियार लूटा
सिपाही विजय महतो ने पुलिस अफसरों को बताया कि वह ड्यूटी पर था. शुक्रवार की सुबह करीब 5.30 बजे विजय महतो पीसीआर से उतर कर सड़क के दूसरी ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से एक बाइक में सवार दो युवक पहुंचे और सिपाही को धक्का मार दिया. इस क्रम में सिपाही के कंधे से राइफल गिर गया. इसके बाद अपराधी हथियार लेकर भाग निकले.