रांची : मेन रोड से सटे एसएन गांगुली रोड में पंजाब नेशनल बैंक के तीन एटीएम में से एक को राहुल शर्मा ने तोड़ने की कोशिश की. बाद में पासबुक अपडेट करनेवाली मशीन को उसने एटीएम समझ कर तोड़ दिया और उसके पार्ट्स को कबाड़ी में बेच दिया. सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर बुधवार की रात कोतवाली पुलिस ने राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पासबुक अपडेट करनेवाली मशीन का पार्ट्स भी बरामद किया है. राहुल शर्मा इसके पहले भी बाइक चोरी में कोतवाली, लोअर बाजार व डेली मार्केट थाना से जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा है़ वह मेन रोड के संकटमोचन मंदिर के पीछे स्थित आेसीसी कंपाउंड का रहनेवाला है़
कोतवाली इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने बताया कि 14 सितंबर की रात राहुल शर्मा ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ की थी. इस संबंध में बैंक के अधिकारी ने कोतवाली थाना में 15 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो मशीन में छेड़छाड़ करनेवाली की पहचान राहुल शर्मा के रूप में हुई. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.