धनबाद : कोयले की बिक्री की लड़ाई में फायरिंग, दो को लगी गोली
धनबाद : कोयला के लिए दुनिया भर में मशहूर झारखंड के धनबाद जिला में अवैध कोयला की बिक्री के लिए वर्चस्व की जंग शुरू हो गयी है. बुधवार को चार लोगों ने मोटसाइकिल से जा रहे दो युवकों पर सात राउंड फायरिंग की. दोनों युवकों को पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया […]
धनबाद : कोयला के लिए दुनिया भर में मशहूर झारखंड के धनबाद जिला में अवैध कोयला की बिक्री के लिए वर्चस्व की जंग शुरू हो गयी है. बुधवार को चार लोगों ने मोटसाइकिल से जा रहे दो युवकों पर सात राउंड फायरिंग की. दोनों युवकों को पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है.
फायरिंग की घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के हिंदी भवन के पास हुई, जब सचिन यादव और विक्की डोम अपनी बाइक से कोर्ट जा रहे थे. सचिन करकेंद का रहने वाला है. घर से कुछ ही दूरी पर स्थित हिंदी भवन के पास चार लोगों ने उन पर फायरिंगशुरूकर दी.
समय रहते दोनों ने फायरिंग करने वालों के देख लिया और जान बचाने के लिए तेजी से भागे. हालांकि, वे हमलावरों की गोलियों का शिकार होने से खुद को नहीं बचा पाये. दोनों को एक-एक गोली लगी. सचिन को पीठ में और विक्की को कंधे में गोली लगी है.
घायल विक्की डोम ने बताया कि कोयले की अवैध बिक्री को लेकर उन पर गोलीबारी हुई. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.