मतदाता सूची में नाम दर्ज करायें, लगेगा विशेष कैंप

रांची: मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, त्रुटियों दूर करने को लेकर 21, 22, 28 व 29 जून को पूरे रांची सहित अन्य जिलों में विशेष कैंप लगाया जायेगा. बीएलओ सारे बूथों पर मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे. यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है. मतदाता सूची के प्रारूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 1:13 AM

रांची: मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, त्रुटियों दूर करने को लेकर 21, 22, 28 व 29 जून को पूरे रांची सहित अन्य जिलों में विशेष कैंप लगाया जायेगा. बीएलओ सारे बूथों पर मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे. यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है. मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन भी कर दिया गया है.

30 जून तक दावा व आपत्ति ली जायेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग विशेष कैंप का लाभ उठा सकें. उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि परची बांटते वक्त अगर घर पर कोई नहीं मिला तो दरवाजे पर स्टीकर चिपका दिया जायेगा. उस स्टीकर में बीएलओ का फोन नंबर भी होगा. उन्होंने बताया कि मेयर चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वोटर स्लिप का भी वितरण शुरू किया जायेगा. 11 से 13 जून तक सारे बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाता परची बांटेंगे.

कब क्या-क्या होगा

दावा व आपत्ति निराकरण: 15 जुलाई तक

डाटा बेस का अपडेशन : 25 जुलाई तक

सूची का अंतिम प्रकाशन: 31 जुलाई तक

कौन फॉर्म किसके लिए

फॉम-6 : नया नाम जोड़ने के लिए

फॉर्म-7: नाम हटाने के लिए

फॉर्म-8: त्रुटि का निराकरण के लिए

फॉर्म-8 (क): एक ही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण के लिए

डाउनलोड भी कर सकते हैं

सभी प्रकार के फॉर्म मतदान केंद्र, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय व जिला मतदाता सहायता केंद्र में उपलब्ध है. फॉर्म ी्रू.ल्ल्रू.्रल्ल से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर कार्ड 30 जुलाई तक

डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 62 हजार मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. 30 जुलाई तक वोटर कार्ड का वितरण कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version