आतंकियों को पटना ले गयी एनआइए

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम मंगलवार को पटना बलास्ट के मामले से जुड़े दो आतंकी सीठियो निवासी इफ्तेखार अंसारी और कर्बला चौक निवासी फिरोज असलम को अपने साथ लेकर पटना चली गयी. गिरफ्तारी के बाद दोनों को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया था. इधर, एनआइए की दूसरी टीम मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 8:02 AM

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम मंगलवार को पटना बलास्ट के मामले से जुड़े दो आतंकी सीठियो निवासी इफ्तेखार अंसारी और कर्बला चौक निवासी फिरोज असलम को अपने साथ लेकर पटना चली गयी. गिरफ्तारी के बाद दोनों को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया था.

इधर, एनआइए की दूसरी टीम मंगलवार को लोअर बाजार, डेली मार्केट, सीठियो व अपर बाजार पहुंची. टीम ने डेली मार्केट पहुंच कर तीन लोगों को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया. जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उनकी डेली मार्केट में दुकान है.

तीनों घड़ी, वायर और अन्य सामान बेचने का काम करते हैं. बताया जाता है कि तीनों ने एनआइए के पास जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने एसएसपी से संपर्क किया. उसके बाद तीनों को समझा-बुझाकर एनआइए की टीम अपने साथ ले गयी. तीनों को हिरासत में लेकर एनआइए की टीम पूछताछ कर रही है.

तीनों से टीम के सदस्य यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आतंकयों ने पटना और बोधगया बलास्ट के लिए बारूद, टाइमर, बम में लगनेवाली पिन और अन्य उपकरण कहां से खरीदे थे. आतंकियों को सामान मुहैया करानेवाले रांची के कौन लोग शामिल थे. बताया जाता है पूछताछ के बाद एनआइए के अधिकारी मंगलवार को कुछ स्थानों पर छापेमारी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version