859 अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षक वेतन से वंचित
रांची: राज्य के गैर सरकारी व सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2014-2015 के तहत 223 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा उक्त राशि की निकासी नहीं की गयी है. छोटानागपुर अल्पसंख्यक […]
रांची: राज्य के गैर सरकारी व सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2014-2015 के तहत 223 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा उक्त राशि की निकासी नहीं की गयी है.
छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री रामानुज शर्मा, सामुएल तिर्की, पीटर खेस ने वेतन राशि की शीघ्र निकासी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं गैर सरकारी व सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) उच्च विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों के वेतन भुगतान के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा राशि की निकासी कर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित भी कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय उदासीन बना हुआ है, जबकि डीएसइ द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है.