चार साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, बोकारो पुलिस ने किया साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़

बोकारो : साइबर क्राइम की राजधानी बन चुके झारखंड में साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. बोकारो पुलिस ने यह भंडाफोड़ किया है. बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-8बी से देशव्यापीर गोरखधंधा चल रहा था. यह गिरोह सैकड़ों लोगों को चूना लगा चुका है. पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 2:40 PM

बोकारो : साइबर क्राइम की राजधानी बन चुके झारखंड में साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. बोकारो पुलिस ने यह भंडाफोड़ किया है. बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-8बी से देशव्यापीर गोरखधंधा चल रहा था. यह गिरोह सैकड़ों लोगों को चूना लगा चुका है. पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि देश के अलग-अलग प्रांतों के लोगों को चूना लगा चुके इस गिरोह का सरगना बिहार के नालंदा में रहता है. उसका नाम दीपू कुमार साव है.

सेक्टर-8 के जिस मकान से यह गिरोह लोगों को अपना शिकार बनाता था, वहां से भारी संख्या में फर्जी सिम, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक के अलावा लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि नालंदा में रह रहे दीपू कुमार साव के अलावा 15 साइबर क्रिमिनल्स को चिह्नित किया गया है. ये लोग पेटीएम, फ्लिपकार्ट और होम शॉप18 जैसी नामी-गिरामी कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. अब तक ये लोग 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि बोकारो के पुलिस कप्तान कार्तिक एस के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version