profilePicture

Gumla में लव त्रिकोण : प्रेमी के लिए पति को टांगी से काटकर मार डाला

दुर्जय पासवान @ गुमला झारखंड के गुमला जिला में पति-पत्नी के बीच तीसरे की इंट्री ने पति की जान ले ली. मामला गुमला सदर थाना के सेमरडीह गांव का है. गांव के सेवाड़ी उरांव (60 वर्ष) की टांगी से काटकर शुक्रवार को हत्या कर दी गयी. पुलिस को शक है कि हत्या में मृतक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2018 2:11 PM
an image

दुर्जय पासवान @ गुमला

झारखंड के गुमला जिला में पति-पत्नी के बीच तीसरे की इंट्री ने पति की जान ले ली. मामला गुमला सदर थाना के सेमरडीह गांव का है.

गांव के सेवाड़ी उरांव (60 वर्ष) की टांगी से काटकर शुक्रवार को हत्या कर दी गयी. पुलिस को शक है कि हत्या में मृतक के रिश्तेदार रामा उरांव का हाथ है. पुलिस को मृतक की पत्नी लालमुनी उरांव पर भी शक है.

फिलहाल घटना के बाद कथित आरोपी रामा उरांव फरार है और पुलिस लालमुनी से पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कई लोगों से पूछताछ की है. मृतक के रिश्तेदारों से भी घटना के बारे में जानकारी ली गयी है.

पूछताछ में पता चला है कि सेवाड़ी की पत्नी लालमुनी का प्रेम प्रसंग उसके रिश्तेदार रामा उरांवसे है. बताया जाता है कि जवानी से ही रामा के साथ उसके अवैध संबंध हैं.

पुरानी प्रेम कहानी की जानकारी सेवाड़ी को हो गयी थी. इसलिए लालमुनी ने उसकी हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद से रामा उरांव फरार है.

थानेदार ने कहा कि रामा के पकड़े जाने के बाद हत्या की पूरी गुत्थी सुलझेगी.

फिलहाल पुलिस रामा को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Next Article

Exit mobile version