डोमचांच, कोडरमाः ढाब पंचायत में मंगलवार की रात नक्सलियों ने गांव के छह लोगों को अगवा कर लिया. अगवा लोगों में सूरज शर्मा, उनके यहां आये अतिथि बासोडीह निवासी राजकुमार, दिनेश तुरी, अशोक तुरी, चंद्रदेव यादव व रामू सिंह (तीनों महुआपहाड़ी निवासी) हैं.
नक्सली तीन मोटरसाइकिल भी ले गये. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम ढाब बाजार में नक्सली दस्ते के एक साथी के साथ सूरज शर्मा व अन्य लोगों ने अंजान होने के कारण मारपीट की तथा मोबाइल छीन लिये. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह व्यक्ति नक्सली दस्ते का सदस्य है. ग्रामीणों की मानंे तो इसी बात को लेकर नक्सलियों का हथियार बंद दस्ता मंगलवार की रात गांव पहुंच कर सूरज शर्मा का घर खुलवाया और उसे अगवा कर लिया.
फिर एक-एक कर सबके घर का दरवाजा खुलवाया और छह लोगों को अगवा कर लिया. घटना के बाद से भयभीत पुरुषों ने गांव छोड़ दिया है. सुबह जब मामले की जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को हुई, तो सतगावां व डोमचांच के कई जंगली क्षेत्रों में छापामारी शुरू कर दी गयी है.