9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग : पुलिस की वर्दी में आये 25-30 नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में मचाया उत्पात

चौपारण :झारखंड के हजारीबाग जिला में स्थित चौपारण प्रखंड में नहर मरम्मत का काम कर रही लॉर्ड्स इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर के ब्रांच कैंप झापा में माओवादियों ने शुक्रवार की रात हमला बोल दिया. कर्मचारियों को बंधक बनाकर वहां खड़े 6 वाहनों को जला दिया. बताया गया है कि कैंप में काम कर रहे कामगार […]

चौपारण :झारखंड के हजारीबाग जिला में स्थित चौपारण प्रखंड में नहर मरम्मत का काम कर रही लॉर्ड्स इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर के ब्रांच कैंप झापा में माओवादियों ने शुक्रवार की रात हमला बोल दिया. कर्मचारियों को बंधक बनाकर वहां खड़े 6 वाहनों को जला दिया.

बताया गया है कि कैंप में काम कर रहे कामगार खाना खाने के बाद सोने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस की वर्दी में हथियारों से लैस 25-30 नक्सली वहां पहुंचे और कर्मचारियों को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने साइट पर मौजूद 6 गाड़ियों को जला दिया.

रात के करीब 8:20 बजे घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने खुद को माओवादी बतातेहुए पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम जब तक वहां पहुंची, हमलावर फरार हो चुके थे.

पहले जेरेनेटर का तार काटा

कैंप में काम कर रहे कामगार मो मौजाहिद अंसारी ने बताया कि वे सभी कामगारों के साथ खाने के बाद सोने जा रहे थे.इसीदौरान माओवादी कैंप में प्रवेश कर गये. हमलावरों ने सबसे पहले जेनरेटरका तार काटकर साइट पर अंधेरा कर दिया. सभी कामगारोंको एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बारी-बारी से कैंप में खड़े सभी वाहनों में आग लगा दी.

डेढ़ साल से है झापा में कैंप

मजदूरों ने बताया कि डेढ़ साल से यहां कैंप है. यहां से मिक्सर मशीन से मसाला बनाकर नहर निर्माण साइट पर भेजा जाता है. देर रात तक कैंप में काम होता है. दुर्गापूजा की वजह से अभी कुछ कामगार यहां नहीं हैं. वे छुट्टी लेकर घर गये हुए हैं. इसलिए दो दिन से काम नहीं के बराबर हो रहा था.

करोड़ों का नुकसान

माओवादियों के इस उत्पात में कंपनी को करोड़ों रुपये कानुकसान हुआ है. घटना के बाद कंपनी के कई अधिकारी एवं कर्मचारी झापा कैंप पहुंचे. बताया कि ब्रांच कैंप से लौटते समय माओवादियों ने हरदिया गांव के पास पुल निर्माण कार्यमें लगी मशीन को भी जला दिया.

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

शनिवार की सुबह एसपी, एएसपी, डीएसपी, एसडीओ, पुलिस निरीक्षक, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

आठ साल बादबड़ीमाओवादी घटना

निर्माण कंपनी के कैंप पर हमलेको बड़ी माओवादी वारदात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि आठ साल बाद इतनी बड़ी घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है. वर्ष 2010 -11 में माओवादियोंने जीटी रोड स्थित सांझा के पास 10 वाहनफूंकदिये थे.

पुलिस का सूचना तंत्रफेल

चौपारण में पुलिस एवं सीआइडी के सूचना तंत्र को काफी मजबूत माना जाता है. इनकी मदद से पुलिस ने हाल के दिनों में कई बड़ी घटनाओं का उदभेदन तो किया ही है, कई अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. फिर भी इस माओवादी हमले की कोई पूर्व सूचना गुप्तचरों को नहीं मिल सकी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel