छापामारी अभियान में शामिल होने जा रहे कोबरा बटालियन का वाहन पलटा
झुमरीतिलैया : कोबरा बटालियन के जवान गुरुवार को सतगावां में नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे छापामारी अभियान में शामिल होने जाने के दौरान हादसे का शिकार हो गये. बरही से 20 जवानों को लेकर एक मिनी बस नंबर जेएच-10यू-6750 से सतगावां जा रही थी. इसी क्रम में इंदरवा व निरु पहाड़ी के बीच उक्त बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे कोबरा बटालियन के 13 जवान घायल हो गये. घायलों में से तीन की स्थिति गंभीर है. घायलों में इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र, हवलदार सोमाय दोगो, बलेन हरिजन, कामेश्वर नरजरे, सुरेश जोमको, राकेश कुमार, माइकल टोपनो, विक्की मिर्धा, रामखां पटेल, संदीप सिंह, गौरी शंकर, चालक सुरेंद्र कुमार शामिल हैं.
इनमें से तीन जवान गौरी शंकर, भूपेंद्र व राम खां पटेल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया है. सर्च अभियान में 56 कमांडो के अलावा डिप्टी कमांडेंट ठाकुर दिवाकर सिंह, सहायक कमांडेंट चेतन प्रकाश भी अलग वाहन से शामिल होने जा रहे थे . सदर अस्पताल कोडरमा में मरीजों का हालचाल लेने पहुंचे कमांडेंट संजय कुमार ने बताया कि खराब सड़क के कारण उक्त मिनी बस अनियंत्रित हो गयी.