टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना में रांची के युवक ने की फायरिंग

टंडवा/रांची : आम्रपाली कोल परियोजना में फायरिंग कर वाहन मालिकों में दहशत फैलाने वाले दो लोगों की वाहन चालकों ने जम कर पिटाई की. बाद में सीआइएसएफ के जवानों ने उन्हें कब्जे में ले लिया. घटना के बाद आम्रपाली में दहशत का माहौल रहा. काफी देर तक डिस्पैच कार्य ठप रहा. रांची के बरियातू निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 8:38 AM

टंडवा/रांची : आम्रपाली कोल परियोजना में फायरिंग कर वाहन मालिकों में दहशत फैलाने वाले दो लोगों की वाहन चालकों ने जम कर पिटाई की. बाद में सीआइएसएफ के जवानों ने उन्हें कब्जे में ले लिया. घटना के बाद आम्रपाली में दहशत का माहौल रहा. काफी देर तक डिस्पैच कार्य ठप रहा.

रांची के बरियातू निवासी कुमार गौरव उर्फ सुनील सिंह का हाइवा नाभा पावर में चलता है. शनिवार की शाम गौरव का हाइवा तेलियाडीह गांव के एक हाइवा से टकरा गया. इसके बाद दोनों हाइवा चालकों में कहासुनी हो गयी. गौरव को उसके चालक ने घटना की जानकारी दी.

घटना की सूचना के बाद गौरव अपने दोस्त जहानाबाद के मकदुमपुर खलको निवासी राकेश कुमार के साथ आम्रपाली पहुंचा. यहां पर जयनारायण साव के हाइवा चालक से उसकी कहासुनी हो गयी. बात बढ़ने पर गौरव ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी. इसके बाद स्थानीय लोग व चालक आक्रोशित हो गये. उन्होंने गौरव व उसके साथी को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी. बाद में आम्रपाली की सुरक्षा में लगे जवानों ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया.

घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर एसडीओ सिमरिया जितेंद्र, एसडीपीओ टंडवा आशुतोष कुमार सत्यम व थाना प्रभारी सुधीर चौधरी दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने गौरव व सुनील को हिरासत में लेते हुए राइफल को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने गौरव की स्कॉर्पियो व हाइवा को भी कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version