गुमला : दो युवकों की पत्थर से कूचकर हत्या करके लड़कियों को उठा ले गये बदमाश

दुर्जय पासवान गुमला : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुटू अंबाटोली गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों की रविवार की रात हत्या कर दी. दोनों को बेरहमी से पत्थर से कूचकरमार डाला गया. अपराधियों ने दोनों युवकों की हत्या करने के बाद उनकी प्रेमिकाओं का अपहरण कर लिया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 12:53 PM
an image

दुर्जय पासवान

गुमला : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुटू अंबाटोली गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों की रविवार की रात हत्या कर दी. दोनों को बेरहमी से पत्थर से कूचकरमार डाला गया. अपराधियों ने दोनों युवकों की हत्या करने के बाद उनकी प्रेमिकाओं का अपहरण कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से लड़कियों के चप्पल, गलेकी माला, कपड़े व एक क्षतिग्रस्त हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक बरामद की है.

मृतकों की पहचान महुआटोली कुहीपाट गांव के पुनई उरांव (20) व मंगलदेव उरांव (22)केरूप में हुई है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस के शुरुआती अनुसंधान में कहा गया है कि दोनों युवकों की हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला है. अपराधियों ने युवकों की हत्या करने के बाद गलत नीयत से दो लड़कियों का भी अपहरण किया है. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो ने कहा कि पुलिस दोनों लड़कियों की सकुशल बरामदगी के लिए छापामारी अभियान चला रही है.

दोनों युवक घर से करमा पर्व मनाने निकले थे

घाघरा इलाके में अभी करमा पर्व मनाया जा रहा है. पुनई व मंगलदेव दोनों दोस्त हैं. ये दोनों एक बाइक से अपने घर से करमा पर्व मनाने निकले थे. मृतक पुनई का भाई बासु उरांव व मंगलदेव के पिता गनसा उरांव ने बताया कि दोनों युवकों को अंतिम बार गुनिया गांव में देखा गया था. उस समय उन दोनों के साथ दो लड़कियां भी थीं.

इसके बाद सोमवार की सुबह को परिजनों व ग्रामीणों को पता चला कि तारागुटू अंबाटोली गांवके मोड़ के समीप दो युवकोंके शव पड़े हैं. परिजन पहुंचे, तो देखा कि दोनों शव पुनई व मंगलदेवकेहैं. इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version