जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 277 पदों के लिए 16 जून से होनेवाली पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. आयोग ने कार्मिक विभाग के आग्रह पर यह कदम उठाया है. कार्मिक विभाग ने आयोग को भेजे पत्र में कहा था कि उम्मीदवारों ने सरकार से शिकायत की […]
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 277 पदों के लिए 16 जून से होनेवाली पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. आयोग ने कार्मिक विभाग के आग्रह पर यह कदम उठाया है. कार्मिक विभाग ने आयोग को भेजे पत्र में कहा था कि उम्मीदवारों ने सरकार से शिकायत की है कि चार सिविल सेवा परीक्षा में आरक्षण नियमों का पालन किया गया. पर पांचवीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण नियम का पालन नहीं किया गया.
इससे मुख्य परीक्षा से 292 उम्मीदवार बाहर हो गये. कार्मिक ने अपने पत्र में लिखा है कि आयोग इस पर विचार करे. जांच में समय लगता है, तो परीक्षा स्थगित करने पर भी विचार कर सकता है. मुख्यमंत्री ने भी इसे लेकर 13 जून को अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इधर आयोग ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली थी. 300 विशेषज्ञों ने पांच सेट में प्रश्न पत्र तैयार किये थे. रांची में कुल 3700 उम्मीदवारों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा केंद्र को लेकर कई स्कूलों ने अपनी कक्षाएं स्थगित कर दी थी.
14 साल में चार परीक्षा ही हो सकी
झारखंड बनने के बाद से आयोग अब तक चार सिविल सेवा परीक्षा ही ले सका है
पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार लेना बाकी है
पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में अड़चन आने के बाद अब छठी सिविल सेवा परीक्षा भी अधर में लटक गयी है. जबकि सरकार ने इसके लिए आयोग को रिक्तियां उपलब्ध करा दी हैं.
राज्य सरकार के आग्रह पर आयोग ने उठाया कदम
3700 उम्मीदवारों के लिए रांची में बनाये गये थे सात केंद्र
आयोग बाद में तय करेगा परीक्षा की नयी तिथि
पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा
करीब एक लाख 16 हजार उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे
15 दिसंबर को आयोजित पीटी में 72 हजार उम्मीदवार शामिल हुए
पीटी में पास 3898 उम्मीदवारों में 3727 ने मेंस के लिए फॉर्म भरा
तकनीकी कारणों से 27 उम्मीदवारों के फॉर्म रद्द कर दिये गये थे