जमशेदपुर : पुलिस को चकमा दे अस्पताल से कैदी फरार
जमशेदपुर : मंगलवार की शाम करीब पांच बजे एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड से फिर एक बार कैदी तैनात पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. कैदी के फरार होने के काफी देर के बाद ही पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी मिली. भागने वाले कैदी का नाम चंद्रशेखर जायसवाल उर्फ गुंजन जायसवाल है. गुंजन […]
जमशेदपुर : मंगलवार की शाम करीब पांच बजे एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड से फिर एक बार कैदी तैनात पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. कैदी के फरार होने के काफी देर के बाद ही पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी मिली. भागने वाले कैदी का नाम चंद्रशेखर जायसवाल उर्फ गुंजन जायसवाल है. गुंजन गोलमुरी नामदा बस्ती का रहनेवाला है.
अगस्त 2018 में गोलमुरी पुलिस ने अवैध राइफल अौर दो जिंदा गोली उसके घर से बरामद किया था. जिसके बाद आर्म्स एक्ट के आरोप में पुलिस ने उसे जेल भेजा था. वह हाइवा चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य में से एक है. कैदी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद साकची थाना प्रभारी मदन मोहन शर्मा अपने दल बल के साथ कैदी वार्ड पहुंचे. कैदी वार्ड पहुंच कर उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया.
जिस वेंटिलेटर से वह फरार हुआ है, उसे भी देखे. साकची थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कैदी वार्ड से एक अपराधी खिड़की से फरार हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही कैदी वार्ड के हवलदार को भी लिखित में पूरी घटना के बारे में देने का आदेश दिया गया है.
एक माह पूर्व तबीयत खराब होने पर आया था कैदी वार्ड
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुंजन जायसवाल की तबीयत खराब होने के बाद उसे जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया थ. जहां हाइड्रोसील के ऑपरेशन करने की बात कह कर डॉक्टर ने उसे कैदी वार्ड में भर्ती कर लिया था. करीब 15 दिन पूर्व उसके हाइड्रोसील का ऑपरेशन हुआ था.