नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनें व वाहन फूंके

महुआडांड़ : लातेहार जिले के महुआडांड़ के लोध में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनें फूंक दी. वहीं कई वाहनों में आग लगा दी. घटना सोमवार की शाम करीब छह बजे की है. 50-60 की संख्या में नक्सली सारे झरिया नदी के पास पहुंचे और पुल व सड़क निर्माण में जुटे मजदूरों को बंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 4:30 AM
महुआडांड़ : लातेहार जिले के महुआडांड़ के लोध में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनें फूंक दी. वहीं कई वाहनों में आग लगा दी. घटना सोमवार की शाम करीब छह बजे की है. 50-60 की संख्या में नक्सली सारे झरिया नदी के पास पहुंचे और पुल व सड़क निर्माण में जुटे मजदूरों को बंधक बना लिया. इसके बाद मुंशी की तलाश करने लगे.
जब मजदूरों ने बताया कि मुंशी नहीं है, तो माओवादियों ने कार्य बंद करने की चेतावनी दी. इसके बाद ट्रैक्टर, दो वाइब्रेटर, डीसी जेनरेटर व बाइक को फूंक दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने एक पर्चा छोड़ा, जिसमें ठेकेदार को काम बंद करने का फरमान सुनाया गया है. इसके बाद मजदूरों को रात में कहीं नहीं जाने की धमकी देकर माओवादी वहां से लौट गये.
मंगलवार को घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेश मुंडा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. महुआडांड़ एसडीपीओ एहतेशाम वकार ने घटना की पुष्टि करते कहा कि नक्सलियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version